![कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू : एक दिन में सबसे ज्यादा 1,501 ने गंवाई जान, सामने आए 2,61,500 नए Covid-19 केस](https://c.ndtvimg.com/2021-04/9s9s4sho_coronavirus-india-testing-afp-april_650x400_16_April_21.jpg)
कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू : एक दिन में सबसे ज्यादा 1,501 ने गंवाई जान, सामने आए 2,61,500 नए Covid-19 केस
NDTV India
देश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है, हर दिन कोविड के नए मामले नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. रविवार को भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब कोविड-19 के 2.61 लाख नए मामले देखने को मिले. यह लगातार चौथा दिन है जब देश में एक दिन में महामारी के दो लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 2 लाख 61 हजार 500 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 1501 मरीजों की मौत भी हुई है जोकि एक दिन में कोविड संक्रमण से मरने वालों की सर्वाधिक संख्या है. इसी के साथ देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 18 लाख के चिंताजनक आंकड़े को पार करती हुई 1801316 हो गई है.
देश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती नजर आ रही है, हर दिन कोविड के नए मामले नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. रविवार को भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब कोविड-19 के सर्वाधिक 2.61 लाख नए मामले देखने को मिले. यह लगातार चौथा दिन है जब देश में एक दिन में महामारी के दो लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 2 लाख 61 हजार 500 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 1501 मरीजों की मौत भी हुई है जोकि एक दिन में कोविड संक्रमण से मरने वालों की सर्वाधिक संख्या है. इसी के साथ देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 18 लाख के चिंताजनक आंकड़े को पार करती हुई 1801316 हो गई है. एक्टिव मरीजों के लिहाज से भी यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है.More Related News