
'कोरोना की दूसरी लहर को हराने के लिए सख्त लॉकडाउन की जरूरत', एम्स प्रमुख ने एनडीटीवी से कहा
NDTV India
एम्स चीफ डॉ. रणदीप गुलेरिया (AIIMS Chief Dr Randeep Guleria ) ने शनिवार को एनडीटीवी से बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना की दूसरी लहर को हराने के लिए सख्त लॉकडाउन (Aggressive Lockdowns) की जरूरत है जैसे पिछले साल मार्च में लगाया गया था.
कोरोना की दूसरी लहर इस वक्त देश में कहर बरपा रही है. इस बीच एम्स चीफ डॉ. रणदीप गुलेरिया (AIIMS Chief Dr Randeep Guleria ) ने शनिवार को एनडीटीवी से बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना की दूसरी लहर को हराने के लिए सख्त लॉकडाउन (Aggressive Lockdowns) की जरूरत है जैसे पिछले साल मार्च में लगाया गया था. उन्होंने कहा कि भारत की स्वास्थ्य संरचना "सीमा तक खिंची हुई" है और 10 प्रतिशत से अधिक सकारात्मकता दरों के साथ क्षेत्रों में दूसरे COVID -19 लहर को रोकने की जरूरत है.More Related News