कोरोना की दूसरी लहर के लिए PM जिम्मेदार, अब तक 3 फीसदी आबादी को ही टीका लगा : राहुल गांधी
NDTV India
राहुल गांधी ने कहा, यह समझने की जरूरत है हम कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं. यह अपना रूप बदलता है. सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन, मास्क, लॉकडाउन अस्थायी रूप से वायरस को रोकते हैं लेकिन ये स्थायी समाधान नहीं है. इस वायरस को हराने का स्थायी समाधान टीकाकरण है. जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कर हम इस महामारी को हरा सकते हैं. दुनियाभर के देशों में वायरस कैसे फैला है और इससे कैसे जंग लड़ी जा रही है, हमें इससे सीखने की जरूरत है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश में कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की स्थिति को लेकर आज (शुक्रवार) प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जिम्मेदार हैं. पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल ने पीएम मोदी को इवेंट मैनेजर बताया. साथ ही यह भी कहा कि अब तक देश की मात्र तीन फीसदी आबादी को ही कोविड का टीका लगा है.More Related News