
कोरोना की दूसरी लहर के बीच पूर्वोत्तर रेलवे का फैसला, अगले आदेश तक नहीं चलेंगी 10 स्पेशल ट्रेनें; देखें पूरी लिस्ट
ABP News
कोरोना संक्रमण की दूसरी जानलेवा लहर के बीच पूर्वोत्तर रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए 10 स्पेशल ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द करना का फैसला किया है.
कोरोना की दूसरी खतरनाक लहर इस समय बेहद जानलेवा साबित हो रही है. हालत ये है कि कोरोना संक्रमण के रोजाना के मामलों में भले ही कमी आती दिख रही हो, लेकिन मौत का आंकड़ा 4 हजार से अभी भी ज्यादा है. इस बीच, अधिकतर राज्यों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन या फिर वैसी सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं. ट्रेनों में कम सवारियों के सफर करने के चलते रेलवे की तरफ से पहले ही कई ट्रेनें को रद्द किया जा चुका है. हालांकि, ट्रेनों का एक राज्य से दूसरे राज्यों में आवागमान जारी है. इस बीच, पूर्वोत्तर रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए 10 स्पेशल ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द करना का फैसला किया है. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है वो हैं-More Related News