
कोरोना की दूसरी लहर के बीच खुलने लगे स्कूल, बिहार के बाद अब गुजरात और हरियाणा सरकार ने लिया फैसला
ABP News
School Reopen: अब कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने के प्रतिबंधों में छूट भी दी जा रही है. इसके चलते गुजरात और हरियाणा राज्यों ने स्कूल खोलने का फैसला किया है.
School Reopen: देश में कोरोना वायरस का कहर अभी भी बना हुआ है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण देश के कई राज्यों ने लॉकडाउन लागू किया था. साथ ही कई प्रतिबंध भी लगा दिए थे. वहीं अब कोरोना के मामलों में कमी आने के प्रतिबंधों में छूट भी दी जा रही है. इसके चलते गुजरात और हरियाणा राज्यों ने स्कूल खोलने का फैसला किया है. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने राज्य में स्कूल खोले जाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि पहले कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खोले जाएंगे. हरियाणा में 16 जुलाई से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल सोशल डिस्टेंसिंग के साथ फिर से खुलेंगे. स्थिति सामान्य रही तो अन्य कक्षाओं के लिए भी स्कूल खुलेंगे.More Related News