कोरोना की दूसरी लहर अभी तक खत्म नहीं हुई, सरकार ने चेताया-8 राज्यों में 'R' वैल्यू अब भी ज्यादा
NDTV India
Covid-19 Second Wave : देश में 44 जिले ऐसे हैं जहां 10% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है. ये 44 जिले केरल, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, सिक्किम, पुद्दुचेरी, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, असम और आंध्र प्रदेश के हैं.
कोरोनावायरस को लेकर सरकार ने चेताया है कि अभी कोविड-19 की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है. सरकार का कहना है कि 8 राज्यों में 'R' वैल्यू अब भी ज्यादा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के लव अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि देश के 57 जिलों में रोजाना 100 केस आ रहे हैं. देश के 18 जिलों में कोरोना के केस ज्यादा आ रहे हैं, इनमें केरल के 10, महाराष्ट्र के 3, मणिपुर के 2, अरुणाचल, मेघालय और मिजोरम के 1-1 जिले शामिल हैं.More Related News