
कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए टास्क फोर्स गठित करेगी दिल्ली सरकार
NDTV India
बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदे जाएं ताकि अस्पतालों में ऑक्सीजन पहुंचाने में समस्या न आए. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि बहुत से अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं, जिनको समय पर पूरा करना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही ऑक्सीजन के स्टोरेज को लेकर भी व्यवस्था सुनिश्चित हो.
कोरोना की तीसरी संभावित लहर को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक अहम बैठक की. बैठक में तय हुआ है कि बच्चों को तीसरी लहर से बचाने और उन पर पड़ने वाले प्रभावों को कम करने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. बैठक में तय किया गया कि अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाओं का पहले से ही प्रबंध करना होगा, इसके लिए अधिकारियों की एक कमेटी बनाई जाएगी.More Related News