कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए 'विशेष टास्क फोर्स' बनाएगी दिल्ली सरकार, हाई लेवल मीटिंग में लिया गया फैसला
ABP News
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो उससे लड़ने के लिए हमें पहले से तैयार रहना होगा. आज अधिकारियों के साथ बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए. 1. तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए बनाएंगे विशेष टास्क फ़ोर्स. 2. पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन और ज़रूरी दवाओं का पहले से बेहतर प्रबंधन.'
नई दिल्ली: विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना की संभावित तीसरी लहर का असर बच्चों पर सबसे ज़्यादा देखने को मिल सकता है. इसे लेकर दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई. मीटिंग में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन और चीफ सेक्रेटरी समेत सभी आला अधिकारी मौजूद रहे. दोपहर 12 बजे दिल्ली सचिवालय में ये बैठक शुरू की गई. बैठक के बाद तीसरी लहर को लेकर कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिये गए.More Related News