
कोरोना की तीसरी लहर की चुनौतियों से निपटने में जुट गई केजरीवाल सरकार, एक्शन प्लान के लिए बनाई 2 कमेटी
ABP News
कोरोना की वर्तमान स्थिति का आकलन कर शहर के स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे- अस्पताल, ऑक्सीजन और दवाइयों की आपूर्ति के बारे में एक्शन प्लान बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने गुरुवार को 13 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.
कोविड-19 की तीसरी लहर की चुनौतियों से निपटने में अभी से दिल्ली सरकार जोर-शोर के साथ जुट गई है. कोरोना की वर्तमान स्थिति का आकलन कर शहर के स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे- अस्पताल, ऑक्सीजन और दवाइयों की आपूर्ति के बारे में एक्शन प्लान बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने गुरुवार को 13 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. इसके अलावा, एक आठ सदस्यीय दूसरी कमेटी का भी गठन किया गया है जो कोविड-19 की तीसरी लहर के असर को कम करने और उसके प्रबंधन को लेकर रणनीति तैयार करेगी. इन दोनों ही कमेटी का नेतृत्व आईएएस ऑफिसर सत्य गोपाल, एसीएस (पावर) और नोडल ऑफिसर (कोविड-19) करेंगे.More Related News