कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने को तैयार है यूपी, मंत्री बोले- करों में बढ़ोतरी नहीं करेगी सरकार
ABP News
सुरेश खन्ना ने कहा कि जैसे ही विशेषज्ञों ने भविष्यवाणी की कि देश में कोविड की तीसरी लहर भी आ सकती है, उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके लिए जरूरी उपाए करने शुरू कर दिए. मंत्री ने कहा कि इसके लिए संसाधन जुटाने के वास्ते सरकार करों में बढ़ोतरी नहीं करेगी.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह तैयार है. मंत्री ने कहा कि इसके लिए संसाधन जुटाने के वास्ते सरकार करों में बढ़ोतरी नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मरीजों की सुविधा के लिए कोविड संबंधी आवश्यक वस्तुओं पर करों में कटौती के पक्ष में है. हालांकि, वो वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों के संबंध में जीएसटी परिषद के निर्णय को स्वीकार करेगी. सरकार ने जरूरी उपाए करने शुरू कर दिएसुरेश खन्ना ने कहा कि, ''जैसे ही विशेषज्ञों ने भविष्यवाणी की कि देश में कोविड की तीसरी लहर भी आ सकती है, उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके लिए जरूरी उपाए करने शुरू कर दिए. राज्य सरकार ने 50 आइसोलेशन बिस्तर और 50 आईसीयू बिस्तरों और 10 होल्डिंग क्षेत्र बिस्तरों....की तैयारी शुरू कर दी.'' उन्होंने पत्रकारों से ऑनलाइन बातचीत के दौरान कहा कि सरकार कर्मचारियों को जरूरी प्रशिक्षण भी दे रही है. खन्ना के पास वित्त मंत्रालय के साथ ही चिकित्सा शिक्षा विभाग का भी प्रभार है.More Related News