
''कोरोना की तीसरी लहर करीब'' : पर्यटन और धार्मिक यात्राओं को लेकर डॉक्टरों की संस्था IMA ने दी चेतावनी
NDTV India
संस्था ने चेताया है कि कोरोना की तीसरी लहर करीब ही है. संस्था ने इस मुश्किल वक्त पर देश के विभिन्ने स्थानों में अधिकारियों और लोगों द्वारा कोरोना मामले में बरते जा रहे आत्मसंतोष (Complacency) पर नाराजगी और दुख जताया है.
देश के डॉक्टरों की शीर्ष संस्था, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने केंद्र और राज्य सरकारों से कोविड के खिलाफ जंग में कोई ढील नहीं बरतने की अपील की है. संस्था ने चेताया है कि कोरोना की तीसरी लहर करीब ही है. संस्था ने इस मुश्किल वक्त पर देश के विभिन्ने स्थानों में अधिकारियों और लोगों द्वारा कोरोना मामले में बरते जा रहे आत्मसंतोष (Complacency) पर नाराजगी और दुख जताया है. आईएमए ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आधुनिक मेडिकल बिरादरी और राजनीतिक नेतृत्व के तमाम प्रयासों की बदौलत ही देश कोरोना महामारी की घातक दूसरी लहर से उबर पाया है, ऐसे में हमें 'लापरवाह' नहीं होना चाहिए.More Related News