
कोरोना की चुनौती: सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबंधित विभागों को कार्यों में और तेजी लाने के दिए निर्देश
ABP News
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सोमवार 10 मई, 2021 से प्रदेश के 11 अन्य जनपदों में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग का वैक्सीनेशन प्रारम्भ हो रहा है.
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार के जरिए किये जा रहे प्रयासों के आशाजनक परिणाम आ रहे हैं. कोविड संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को और प्रभावी बनाए जाने पर बल देते हुए उन्होंने सभी संबंधित विभागों को अपने कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि विगत 24 घंटों में 02 लाख 29 हजार 186 टेस्ट किए गए हैं. इसमें आरटीपीसीआर के माध्यम से संपन्न टेस्ट की संख्या 01 लाख 11 हजार से अधिक है. 24 घंटे में 23,333 नए मामले आए है और स्वस्थ होने के पश्चात 34,636 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है. वर्तमान में प्रदेश में कोविड के एक्टिव केस की संख्या 02 लाख 33 हजार 981 है. यह 30 अप्रैल, 2021 को सर्वाधिक एक्टिव मामलों की संख्या से लगभग 77 हजार कम है.More Related News