
कोरोना की गिरफ्त में है यूपी का ये गांव, एक अप्रैल से अब तक 30 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत
ABP News
जौनपुर के पिलकिछा गांव में अप्रैल माहीने से मौत का साया मंडरा रहा है. इस गांव में रोजाना किसी ना किसी की जान जा रही है. मरने वालो को अधिकतर सर्दी, बुखार और सांस लेने की दिक्कत थी.
जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के पिलकिछा गांव को कोरोना ने अपनी गिरफ्त में ले रखा है. एक माहीने में सर्दी, बुखार और सांस लेने की दिक्कत के चलते 30 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. किसी परिवार के तीन तो किसी के दो लोग मौत की आगोश में चले गए हैं. लगातार हो रही मौतों के चलते गांव में दहशत भरा मातम पसरा है. दहशत में हैं लोग जौनपुर जिले के पश्चिमी छोर से गुजर रहे प्रयागराज-आजमगढ़ मार्ग पर गोमती नदी के तट पर बसे पिलकिछा गांव पर अप्रैल माहीने से मौत का साया मंडरा रहा है. इस गांव में प्रतिदिन किसी ना किसी की जान जा रही है. मरने वालो को अधिकतर सर्दी, बुखार और सांस लेने की दिक्कत थी. लगातार हो रही मौतों से गांव के चौराहे पर गुलजार रहने वाली चाय, पान और अन्य दुकानों पर ताला लटक गया है. पूरा इलाका दहशत के साए में है.More Related News