कोरोना की आहट, बाजारों में भीड़ और फिजा में 'जहर'... फेस्टिव सीजन से पहले रहें सावधान!
AajTak
कोरोना का वो खौफनाक मंजर याद कर आज भी सिहरन होती है, जब हर दिन मौत का आंकड़ा बढ़ रहा था. अस्पतालों में बेड कम पड़ गए थे, ऑक्सीजन के अभाव में मरीज दम तोड़ रहे थे. लॉकडाउन का वो दौर जब देश थम गया था. इसलिए अगर हमें कोरोना की संभावित लहर से बचना है तो त्योहारी सीजन में सावधानी बरतने की सख्त जरूरत है और अगर हम भीड़भाड़ वाली जगहों में जाते हैं तो मास्क जरूर लगाना चाहिए.
देश में त्योहारों का सीजन पीक पर है. कोरोना काल और लॉकडाउन के बाद पहली बार लोग कई प्रतिबंधों के बिना दिवाली मनाने के मूड में हैं. ऐसे में बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है लेकिन देश में करोना के नए वैरिएंट की एंट्री ने डरा दिया है. एक्सपर्ट्स लापरवाही से बचने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों में हवा में प्रदूषण बढ़ गया है. ऐसे में हम जानने की कोशिश करेंगे कि क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए. जानिए एक्सपर्ट क्या सलाह दे रहे हैं ताकि कोरोना की संभावित लहर से बचा जा सके.
दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी. दीपावली से शुरू होने वाली रौनक करीब पांच दिनों तक चलती है. दिवाली से पहले धनतेरस उसके बाद भैय्या दूज, गोवर्धन पूजा और फिर छठ का त्योहार. ऐसे में बाजारों में खरीदारी के लिए लोग उमड़ रहे हैं. पिछले दो साल से कोरोना और लॉकडाउन के कारण देश वासियों ने कई प्रतिबंधों के साथ त्योहार मनाए थे. इसलिए इस बार खुलकर पर्व-त्योहार का लुत्फ उठाना चाहते हैं. लेकिन इन मौकों पर हमें सावधान रहने की जरूरत है ताकि रंग में भंग ना हो.
बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़ रही भीड़
दिल्ली समते देश के कई इलाकों से लगातार बाजारों में भीड़ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ रही हैं. कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए हमें सर्तक होने की जरूरत है. वो दौर हम नहीं भूल सकते जब देशभर में कोरोना की लहर ने तबाही मचाई थी. अचानक लॉकडाउन लगाना पड़ा था, जिससे सब थम गया था. अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए जगह नहीं थी. बेड कम पड़ गए थे. ऑक्सीजन की कमी हो गई थी. कोरोना ने सैकड़ों जिंदगियां लील ली थीं.
(रॉयटर्स)
ऐसे में भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने वाले लोगों को मास्क जरूर लगाना चाहिए. हालांकि दिल्ली सरकार ने कोरोना केस की संख्या में कमी देखने के बाद हाल ही में मास्क की अनिवार्यता को खत्म कर दिया था. इससे पहले दिल्ली में मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने का प्रावधान था. बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली के सदर बाजार और दिल्ली से सटे गुड़गांव में खरीदारी करने वालों की उमड़ी भीड़ के कारण जाम लग गया था.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.