
कोरोना: 'किसी हॉरर फ़िल्म के सीन जैसे हालात', विदेशों में बसे भारतीयों का दर्द
BBC
कोरोना की दूसरी लहर झेल रहे भारत में रह रहे लोगों की हरसंभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं विदेशों में बसे भारतीय.
भारत में कोरोना वायरस की कई ज़िन्दगियां ले रहा है और डर फैला रहा है. ऐसे हालात में विदेशों में रहने वाले भारतीय एक अलग तरह की मानसिक स्थिति से गुज़र रहे हैं. लेकिन जब आपके परिजन आपसे कोसों दूर दूसरे देश में हों तो संकट के ऐसे दौर में आप उनकी कैसे मदद कर सकते हैं? भारत के कई हिस्सों में अस्पताल मरीज़ों से भरे पड़े हैं, कई जगहों से दवाओं, वेन्टिलेटर और ऑक्सीजन की कमी की ख़बरें लगातार मीडिया में बनी हुई हैं. इन हालातों के बीच ऐसे लाखों परिवार हैं जो दूर बैठे अपने शहर और गांव की हालत देख कर ख़ुद को असहाय महसूस कर रहे हैं. बीबीसी ने ऐसे कुछ परिवारों से बात की और उनकी मजबूरियां समझने की कोशिश की. 'सब कुछ हॉरर फ़िल्म के सीन जैसा था'More Related News