कोरोना का Delta Plus वेरिएंट कितना संक्रामक है, इसे बताने के लिए हमारे पास ज्यादा डेटा नहीं- एम्स डायरेक्टर
ABP News
कोरोनो की दूसरी लहर के कमजोर पड़ गई है. अब तीसरी लहर के दस्तक देने की आशंका जताई जा रही है. इस बीच कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली स्थित एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट की संक्रामकता पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, कोरोना का ये वेरिएंट कितना ज्यादा संक्रामक है, इसके बारे में बताने के लिए अभी ज्यादा डेटा उपलब्ध नहीं है. उन्होंने कहा, 'ये वेरिएंट शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को चकमा देने में सफल है या नहीं, इस बारे में निश्चित रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता. लेकिन अगर हम कोविड के उचित व्यवहार का पालन करते हैं, तो किसी भी उभरते हुए नए वेरिएंट से सुरक्षित रहेंगे.' डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा, 'डेल्ट प्लस वेरिएंट कितना संक्रामक है, यह बताने के लिए हमारे पास अभी ज्यादा डाटा नहीं है. अध्ययन के लिए अधिक डेटा की आवश्यकता है. यह थोड़ा और दुष्प्रभावी हो सकता है. लेकिन कुछ भी कहने से पहले, हमें और डेटा चाहिए.'More Related News