कोरोना का नया वैरिएंट भारत में इतना ख़तरनाक क्यों?
BBC
भारत में कोरोना का नया वैरिएंट क्या महामारी की दूसरी लहर को कहीं ज़्यादा ख़तरनाक बना रहा है? क्या यह दुनिया भर में फैल रहा है और क्या यह वैश्विक ख़तरा बन चुका है?
भारत में कोरोना का नया वैरिएंट क्या दूसरी लहर को कहीं ज़्यादा ख़तरनाक बना रहा है? क्या यह दुनिया भर में फैल रहा है और क्या यह वैश्विक ख़तरा बन चुका है? भारतीय वैज्ञानिक फ़िलहाल इस बात को लेकर निश्चिंत नहीं हैं कि कथित डबल म्यूटैंट वायरस, जिसे आधिकारिक तौर पर बी.1.617 कहा जा रहा है, उसकी वजह से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसकी एक वजह तो यही है कि अभी भारत में पर्याप्त जीनोम सीक्वेंस के लिए सैंपल एकत्रित नहीं हो पाए हैं. हालांकि महाराष्ट्र में एकत्रित किए गए सीमित सैंपल में से 61 फीसदी मामलों में यह वैरिएंट पाया गया है. स्टोरी: सौतिक बिस्वास आवाज़: सारिका सिंहMore Related News