![कोरोना का टीका लेने के बाद भी क्या मास्क पहनना जरूरी है? World Health Day पर डॉक्टर से जानें कुछ ऐसी ही सवालों के जवाब](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/07/800885-mask-after-taking-covid-jab.jpg)
कोरोना का टीका लेने के बाद भी क्या मास्क पहनना जरूरी है? World Health Day पर डॉक्टर से जानें कुछ ऐसी ही सवालों के जवाब
Zee News
क्या वैक्सीन लेने के बाद भी मास्क पहनना जरूरी है, क्या पीरियड्स के दौरान तेज दर्द होना नॉर्मल है- ये ऐसे सवाल हैं जो आपके मन में भी जरूर आते होंगे. तो वर्ल्ड हेल्थ डे के मौके पर एक्सपर्ट डॉक्टर से जानें इन कॉमन सवालों के जवाब.
नई दिल्ली: बीते एक साल से भी ज्यादा समय से कोरोनो वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) ने भारत समेत दुनियाभर में जो हाहाकार मचाया है उससे एक बात तो साफ हो गई है कि सेहत से बढ़कर और कुछ नहीं है. अगर आप हेल्दी हैं, आपको पहले से कोई बीमारी नहीं है तो आप इस वायरस का डटकर सामने कर सकते हैं. लेकिन अगर आपकी इम्यूनिटी कमजोर है () आप पहले से किसी बीमारी का शिकार हैं तो यह वायरस आपके लिए जानलेवा भी हो सकता है. 7 अप्रैल को हर साल वर्ल्ड हेल्थ डे (World Health Day) मनाया जाता है. इस मौके पर हमने अलग-अलग डॉक्टरों से बात की और उनसे सेहत से जुड़े कुछ कॉमन सवालों के जवाब जानने की कोशिश की. इसमें कोरोना वायरस से रिलेटेड सवाल भी शामिल है.More Related News