कोरोना का कहर: 30 साल से कम उम्र के दो भाइयों की 27 घंटे के भीतर मौत, बीमार पिता को अभी तक नहीं दी गई खबर
ABP News
बड़े भाई का नाम आदित्य विजय जाधव था, उसकी उम्र 28 साल थी. वहीं छोटे भाई का नाम अपूर्व विजय जाधव था और वो 25 साल का था. अपूर्व की शादी नहीं हुई थी जबकि आदित्य की शादी को एक साल से ऊपर ही हुआ था. मृतक भाइयों के मामा हेमंत कोंडे ने बताया, ''दोनों भाई 72 घंटे की भीतर की मौत के मुंह में चले गए. दोनों को कोविड निमोनिया था और दोनों ही वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे.
नई दिल्ली: कोविड 19 की दूसरी लहर देश पर कहर बनकर टूटी है, इस लहर कई लोगों ने अपनों को खोया है. किसी के जीने का सहारा चला गया तो किसी के सिर पर उसका साया नहीं रहा. कोरोना के चलते एक पल में पूरा परिवार बिखर गया. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवाड़ के आकुर्डी इलाके से सामने आया है. यहां दो दिन के भीतर 30 साल से कम उम्र के दो भाइयों की कोरोना से मौत हो गई. वहीं इनके पिता का इलाज चल रहा है, जिन्हें अभी तक बेटों की मौत की जानकारी नहीं दी गई है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, बड़े भाई का नाम आदित्य विजय जाधव था, उसकी उम्र 28 साल थी. वहीं छोटे भाई का नाम अपूर्व विजय जाधव था और वो 25 साल का था. अपूर्व की शादी नहीं हुई थी जबकि आदित्य की शादी को एक साल से ऊपर ही हुआ था. मृतक भाइयों के मामा हेमंत कोंडे ने बताया, ''दोनों भाई 72 घंटे की भीतर की मौत के मुंह में चले गए. दोनों को कोविड निमोनिया था और दोनों ही वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे.''More Related News