कोरोना का कहर: भारत-श्रीलंका सीरीज के शे़ड्यूल में बदलाव, अब इस दिन से शुरू होंगे मुकाबले, जानें पूरी डिटेल्स
NDTV India
श्रीलंकाई टीम में कोविड-19 (COVID-19) के दो मामले सामने आने के बाद घरेलू टीम के खिलाफ भारत (Sri Lanka vs India Series) की छह मैचों की सीमित ओवरों की सीरीज के शेड्यूल में बदलाव किया गया है
श्रीलंकाई टीम में कोविड-19 (COVID-19) के दो मामले सामने आने के बाद घरेलू टीम के खिलाफ भारत (Sri Lanka vs India Series) की छह मैचों की सीमित ओवरों की सीरीज के शेड्यूल में बदलाव किया गया है और अब पहला वनडे मैच 13 जुलाई के बजाय 17 जुलाई को होगा. श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और डाटा विश्लेषक जीटी निरोशन ब्रिटेन से लौटने के बाद कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाये गये हैं जिसके कारण श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को तीन दिन के निर्धारित कड़े पृथकवास को बढ़ाने के लिये बाध्य होना पड़ा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सीनियर अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए पीटीआई से कहा, ‘‘हां, श्रृंखला अब 13 जुलाई के बजाय 17 जुलाई से शुरू होगी, यह फैसला खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका क्रिकेट के साथ बातचीत करके ही लिया गया है.More Related News