कोरोना का कहर थमते ही लॉन्च होंगी ये 4 दमदार कार, जानिए फीचर्स और कीमत
ABP News
कोरोना की वजह से ऑटोमोबाइल सेक्टर की रफ्तार धीमी हो गई है, लेकिन अब कोरोना के केस कम होने के साथ ही उम्मीद की जा रही है कि जून में कई शानदार कार भारत में लॉन्च हो सकती हैं.
कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत की रफ्तार पर काफी असर डाला है. ऐसे में ऑटोमोबाइल कंपनियों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. अप्रेल और मई में मार्केट में कई कार लॉन्च होने वाली थीं, जिनकी लॉन्चिंग फिलहाल टाल दी गई है. कोरोना महामारी के चलते कई वाहन निर्माता कंपनियों के प्रोडक्शन पर भी असर पड़ा है. लेकिन अब केस कम होने के साथ ही इस सेक्टर में उम्मीद बढ़ने लगी है. माना जा रहा है कि जैसी ही कोरोना का कहर कम होगा कई शानदार कार मार्केट में लॉन्च होंगी. आइए जानते हैं ऐसी कौन सी एसयूवी और सेडान कार हैं जो लॉन्चिंग के लिए बिल्कुल तैयार हैं. Hyundai Alcazar- सबसे पहले बात करते हैं मोस्ट अवेटेड कार Hyundai Alcazar की. कंपनी ने हाल ही में अपनी इस नई 7 सीटर एसयूवी के लॉन्च की घोषणा की थी. पहले इसे मई में लॉन्च किया जाना था लेकिन अब इसकी लॉन्चिंग को आगे बढ़ा दिया गया है. इसे 6 सीटर और 7 सीटर दो ले-आउट में लॉन्च किया जाएगा. कार में 1.5 लीटर की क्षमता वाला नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा. साथ ही 1.4 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन भी आपको मिलेगा. Hyundai Alcazar का इंजन 6 स्पीड मैनुअल, 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ मिलेगा. कंपनी ने अगले महीने यानी जून तक इसकी लॉन्चिंग बढ़ा दी है.More Related News