कोरोना का एक और नया वेरिएंट मिलने से हड़कंप, इस देश में मिले नए वेरिएंट से पीड़ित दो मरीज
ABP News
इजरायल में कोरोना के नए वेरिएंट (New Covid-19 Variant) का पता उस वक्त चला जब बेन गुरियन एयरपोर्ट पर पहुंचे दो यात्रियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया था.
कोरोना महामारी से दुनियाभर में अभी भी जंग जारी है. इस बीच एक और नए वेरिएंट के सामने आने से चिंता बढ़ गई है. इजरायल में कोविड-19 के नए वेरिएंट का पता चला है. यहां कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के दो मामले सामने आए हैं. इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये जानकारी दी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि ये वेरिएंट अभी भी दुनिया भर में अज्ञात है. हालांकि इज़रायल के महामारी रेस्पॉन्स के प्रमुख ने नए वेरिएंट के बारे में आशंकाओं को दूर किया है और कहा है कि इसे लेकर वो ज्यादा चिंतित नहीं है. नए वेरिएंट का पता उस वक्त चला जब इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर पहुंचे दो यात्रियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया था.
इजरायल में कोरोना का नया वेरिएंट