
कोरोना का असर: Maruti Suzuki की बिक्री में आई गिरावट, जानें अप्रैल में कितनी बिकीं थी गाड़ियां
ABP News
कोरोना काल में मारुति सुजुकी ने अपने प्लांट्स में प्रोडक्शन को पूरी तरह से बंद रखा. इससे भी मई में इसकी कारों की बिक्री पर असर हुआ है. कंपनी ने इंडस्ट्री में यूज होने वाले ऑक्सीजन को मेडिकल के लिए दे दिया था.
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने लोगों की सेहत से लेकर रोजगार तक सभी को प्रभावित किया है. बड़ी-बड़ी कंपनियां भी इससे अछूती नहीं रही हैं. इस महामारी को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी को भी नुकसान हुआ है. मारुति सुजुकी की कुल बिक्री अप्रैल की तुलना में मई में 71 फीसदी तक घट गई है. जिसके बाद ये घटकर 46,555 यूनिट ही रह गई है. अप्रैल की तुलना में मई में कम हुई बिक्रीइससे पहले इस साल अप्रैल में मारुति ने 1,59,691 यूनिट्स की बिक्री की थी. वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद लगाए गए लॉकडाउन के चलते अलग-अलग राज्यों में वाहनों की आपूर्ति प्रभावित होने से इसकी सेल पर इसका असर हुआ है. यही नहीं कंपनी ने इंडस्ट्री में यूज होने वाले ऑक्सीजन को मेडिकल यूज के लिए दे दिया और एक मई से 16 मई तक अपने प्लांट्स में प्रोडक्शन को बंद रखा.More Related News