कोरोना का असर : क्रेडिट कार्ड से होने वाला खर्चा घटा, 50 फीसदी से अधिक की गिरावट
ABP News
एक प्राइवेट सेक्टर बैंक के मुताबिक लॉकडाउन और कोरोना पाबंदियों की वजह से पिछले 45 दिनों में क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले खर्चे में कमी दर्ज की गई है. बैंकों का कहना है कि इससे क्रेडिट कार्ड सेगमेंट की गुड एसेट क्वालिटी (क्रेडिट कार्ड) में गिरावट आई है.
कोरोना संक्रमण के दौर में क्रेडिट कार्ड के जरिये लोगों ने खर्च करना कम कर दिया है. 31 मार्च को खत्म हुए पिछले वित्त वर्ष ( 2021-22) में इसमें गिरावट आई है. वित्त वर्ष 2019-20 में क्रेडिट कार्ड से खर्च में 22.5 फीसदी की ग्रोथ दर्ज हुई थी लेकिन वित्त वर्ष में यह घट कर 7.8 फीसदी पर पहुंच गई थी. बैंकों का कहना है मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान अप्रैल और मई में भी क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले खर्च में कमी दर्ज की गई है. बैंक क्रेडिट कार्ड के नए ग्राहक बनाने पर नहीं दे रहे जोरMore Related News