कोरोना काल में Amitabh Bachchan ने दिया 2 करोड़ का डोनेशन, जानिए कहां खर्च होंगे पैसे
Zee News
अमिताभ (Amitabh Bachchan) द्वारा किए गए इस डोनेशन की जानकारी दिल्ली सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट करके दी है. मनजिंदर ने ट्वीट में लिखा, 'सिख लीजेंडरी हैं. सिखों की सेवा को सलाम.'
नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक ने कोविड के मुश्किल वक्त में दिल्ली के गुरु तेग बहादुर कोविड सेंटर को 2 करोड़ रुपये की डोनेशन दी है. देश ने जब-जब मुश्किलों का सामना किया है तब-तब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) डोनेशन या किसी और तरह की मदद करने को लेकर आगे आते रहे हैं. अब उनकी तरफ से मदद का ये बड़ा ऐलान आया है. “Sikhs are Legendary सिखों की सेवा को सलाम” These were the words of Ji when he contributed ₹2 Cr to Sri Guru Tegh Bahadur Covid Care Facility कहां खर्च होगी ये धनराशि? अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा डोनेट की गई इस धनराशि का इस्तेमाल विदेशों से ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने में किया जाएगा. अमिताभ (Amitabh Bachchan) द्वारा किए गए इस डोनेशन की जानकारी दिल्ली सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट करके दी है. मनजिंदर ने ट्वीट में लिखा, 'सिख लीजेंडरी हैं. सिखों की सेवा को सलाम. ये अमिताभ बच्चन के शब्द हैं.' While Delhi was grappling for Oxygen, Amitabh Ji called me almost daily to enquire about the progress of this FacilityMore Related News