कोरोना काल में स्कूल खोलने पर मेडिकल एक्सपर्ट की राय एक नहीं, जानें किसने क्या कहा?
ABP News
बच्चों को स्कूल भेजने से लेकर उनमें कोरोना के खतरे को लेकर अलग अलग विशेषज्ञों और एजेंसियों की तरफ से इतनी बातें कही जा चुकी हैं कि अभिभावक भी समझ नहीं पा रहे हैं कि वो किसे सही मानें और किसे गलत.
नई दिल्ली: एक सितंबर यानी परसों से राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में स्कूल खुलने जा रहे हैं. लेकिन कोरोना काल में तीसरी लहर की आशंका के बीच स्कूलों को खोलने को लेकर एक्सपर्ट्स एक राय नजर नहीं आ रहे हैं. देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स के डॉक्टर ने स्कूलों को खोलने का फैसला सही ठहराया है. वहीं जाने माने डॉक्टर नरेश त्रेहान ने कहा स्कूलों को लेकर जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए, उनकी दलील है कि कई देशों में स्कूल खुलते ही केस बढ़ने के मामले सामने आए हैं.More Related News