![कोरोना काल में शामली से आई शर्मनाक तस्वीर, कूड़ा वाहन में महिला के शव को पहुंचाया श्मशान घाट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/10/26eb6c9c0dea7c562ee9f7f403c9e644_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कोरोना काल में शामली से आई शर्मनाक तस्वीर, कूड़ा वाहन में महिला के शव को पहुंचाया श्मशान घाट
ABP News
यूपी के शामली में एक शख्स ने बहन की मौत के बाद बाद लोगों से मदद मांगी लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की. परेशान शख्स ने नगर पालिका से मदद मांगी तो कर्मचारियों ने कूड़ा उठाने वाली गाड़ी भेज दी. महिला के शव को कूड़ा गाड़ी में डालकर श्मशान घाट ले जाया गया.
शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले से शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां लचर सिस्टम की लापरवाही के चलते एक महिला के शव को कूड़ा गाड़ी में रखकर श्मशान घाट तक ले जाया गया. शर्मसार करने वाला ये मामला जलालाबाद कस्बे का बताया जा रहा है. कस्बे में बंगाल का एक परिवार पिछले कई दशक से रह रहा है. लोगों ने नहीं की मददप्रवास सरकार को कस्बे में डॉक्टर बंगाली के नाम से भी जाना जाता है. डॉक्टर बंगाली ने अपनी बहन की मौत के बाद आसपास के लोगों से अर्थी को कंधा देने की मदद मांगी. लेकिन, कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया. आसपास के लोगों का कहना था कि कोविड से मौत की आशंका के चलते किसी ने भी उनकी अर्थी को कंधा नहीं दिया.More Related News