
कोरोना काल में लोगों की मदद करेगी New Zealand सरकार, लाखों परिवारों की आय बढ़ाने का एलान
ABP News
न्यूजीलैंड सरकार प्रति सप्ताह औसतन 346,000 परिवारों की आय में औसतन 20 डॉलर की बढ़ोतरी करेगी. प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इसकी घोषणा की.
वेलिंगटन: न्यूजीलैंड सरकार कोविड-19 के बीच नए समर्थन उपायों के तहत प्रति सप्ताह औसतन 346,000 परिवारों की आय में औसतन 20 डॉलर (14 डॉलर) की बढ़ोतरी करेगी. यह घोषणा प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने की.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल 2022 से परिवार के समर्थन में सुधार के लिए सरकार का लक्ष्य अनुमानित 6,000 और बच्चों को गरीबी से बाहर निकालना है. अर्डर्न ने एक बयान में कहा, "कोविड -19 का दौर परिवारों के लिए कठिन रहा है और इसने जीवन यापन की लागत में वृद्धि में योगदान दिया है. निम्न और मध्यम आय वाले परिवारों के लिए बुनियादी जरूरतों में मदद करना उचित बात है."
More Related News