कोरोना काल में रहना चाहते हैं फिट तो 10 हजार से कम कीमत में खरीदें ये Smartwatch
ABP News
रेडमी से लेकर रियलमी और ऑनर की स्मार्टवॉच मार्केट में अवेलेबल हैं, जिन्हें आप ऑर्डर कर सकते हैं. इन वॉच में आपको कई सारे मोड्स मिलेंगे. साथ ही इनकी कीमत भी 10000 रुपये से कम है.
कोरोना काल में लोग अपनी सेहत को लेकर काफी अवेयर हो गए हैं और इसी लिए भारत में स्मार्टवॉच काफी पॉपुलर हो गई हैं. ये वॉच टाइम बताने के अलावा आपकी फिटनेस से लेकर डेली एक्टिविटी की निगरानी रखती है, जिससे कि आप फिट रहें. बाजार में अभी एक से एक स्मार्टवॉच के ऑप्शंस आपको मिल जाएंगे, लेकिन एक अच्छी स्मार्टवॉच खरीदने के लिए आपके पास कई सारे ऑप्शंस होने जरूरी हैं. इसलिए हम आपको 10 हजार रुपये से कम कीमत में बेस्ट स्मार्टवॉच के बारे में बता रहे हैं तो चलिए जानते हैं इनके बारे में. Redmi SmartwatchRedmi की ये वॉच 320×320 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 1.4 इंच का LCD कलर टच-स्क्रीन डिस्प्ले में लॉन्च हुई है. इसमें 120 वॉच फेस दिए गए हैं. बात करें कनेक्टिविटी की तो इसमें ब्लूटूथ 5.0 और 7 स्पोर्ट मोड दिए गए हैं. आपको इसमें रनिंग और आउट-डोर साइकलिंग जैसी एक्टिविटी के लिए शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इस घड़ी में हार्ट-रेट, जियोमैग्नेटिक और Ambient लाइट जैसे सेंसर्स भी हैं. इसमें 230mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 7 दिन का बैकअप देती है. इस वॉच में स्लीप ट्रैक से लेकर कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन के फीचर्स भी हैं. इस स्मार्टवॉच की कीमत 3,999 रुपये हैMore Related News