कोरोना काल में मिसाल बना प्रयागराज का ये परिवार, जानें- कैसे 26 लोगों ने दी महामारी को मात
ABP News
यूपी के प्रयागराज में रहना वाला परिवार कोरोना काल में लोगों के लिए मिसाव बन गया है. परिवार के 26 लोग एक-एक कर के कोरोना संक्रमित हुए, लेकिन सभी ने कोरोना को मात दी है. अब सभी सदस्य पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
प्रयागराज: कोरोना की दूसरी लहर में प्रयागराज में हजारों की संख्या में लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं. इनमें से सैकड़ों लोगों की कोरोना संक्रमण से जान भी चली गई है. हांलाकि, बहुत से ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने अपनी मजबूत इच्छा शक्ति के बल पर कोरोना की महामारी से जंग लड़ी और स्वस्थ भी हुए हैं. प्रयागराज में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रसाद मिश्र का परिवार उन्हीं में से एक है. उनके परिवार में एक-एक करके 26 लोग अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. लेकिन इन सभी ने होम आइसोलेट रहते हुए कोरोना पर विजय पाई है और अब सभी सदस्य पूरी तरह से स्वस्थ हैं. परिवार के 26 सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो गएदरअसल, आजाद नगर निवासी राघवेंद्र मिश्र के छोटे बेटे सबसे पहले 11 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुए. इसके बाद परिवार में एक-एक करके 26 सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो गए. संयुक्त परिवार होने की वजह से इनके घर में कुल 31 सदस्य हैं. महज 10 दिन के अंतराल में 26 सदस्यों के संक्रमित होने से परिवार के लोग काफी चिंतित रहे. इस दौरान 87 वर्ष के राघवेंद्र मिश्र भी संक्रमित हो गए. उनके परिवार के लोग राघवेंद्र मिश्र के संक्रमित होने से ज्यादा परेशान हो गए. क्योंकि, वर्ष 2012 में उन्होंने अपनी एक किडनी अपने पुत्र को दान कर दी थी, लेकिन राघवेंद्र मिश्र ने हिम्मत नहीं हारी.More Related News