कोरोना काल में भारत के जूनियर डॉक्टरों की भी अग्निपरीक्षा
BBC
कोरोना संकट से जूझ रही भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था में मेडिकल कॉलेजों से ताज़ा-ताज़ा निकले इन जूनियर डॉक्टरों के लिए ये डूबने और तैरने जैसा अनुभव है.
"हमें एक महीने में बहुत कुछ तेज़ी से सीखना पड़ा है... फ्रेशर्स और इंटर्न के तौर पर हमें संकट की स्थिति में झोंक दिया गया है." ये अक्सर कहा जाता है कि नई नौकरी शुरू करने का सबसे अच्छी तरीक़ा ये होता है कि आप गहराई में उतर जाएँ. कोरोना संकट से जूझ रही भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था में मेडिकल कॉलेजों से ताज़ा-ताज़ा निकले इन जूनियर डॉक्टरों के लिए ये डूबने और तैरने जैसा अनुभव है. डॉक्टर पंक्ति पंड्या की उम्र महज़ 22 साल है. उनकी डॉक्टरी की पढ़ाई का आख़िरी साल इसी 26 फ़रवरी को ख़त्म हुआ है. उन्होंने एमबीबीएस की तालीम अपने गृह राज्य गुजरात में ही ली है.More Related News