
कोरोना काल में बॉक्स ऑफिस पर पहला बड़ा क्लैश, एक सलमान खान से टकराएंगे तीन जॉन अब्राहम
NDTV India
सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2 के बीच सिनेमाघरों की खातिर जंग की बात सामने आई है.
कोरोना काल में फिर से सिनेमाघरों पर रौनक लौटती नजर आ रही है. सूर्यवंशी की कामयाबी ने इशारा कर दिया है कि फैन्स बड़े परदे पर भव्य फिल्में देखने का बेसब्री से इंतजार रहे हैं. इस हफ्ते सिल्वरस्क्रीन पर बंटी और बबली 2 रिलीज हुई है. लेकिन अगले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर महामुकाबला नजर आने वाला है. 25 नवंबर को जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 रिलीज होने जा रही है जबकि सलमान खान की फिल्म अंतिम 26 नवंबर को रिलीज हो रही है. इस तरह दो दिन में दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. इस तरह बॉक्स ऑफिस पर कोरोना काल का सबसे बड़े क्लैश नजर आने वाला है.
More Related News