कोरोना काल में बढ़ी गंगाजल की मांग, डाक विभाग ने बताया- तीन महीने में कितनी बढ़ी होम डिलीवरी
ABP News
उत्तराखंड डाक विभाग ने गंगाजल की मांग में वृद्धि दर्ज की है. डाक विभाग के मुताबिक, कांवड़ यात्रा और चार धाम यात्रा स्थगित होने के कारण गंगाजल की मांग में और वृद्धि दर्ज की जा सकती है.
Gangajal Demand increase: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा और कांवड़ यात्रा स्थगित होने के चलते गंगाजल की होम डिलीवरी बढ़ गई है. उत्तराखंड के डाक विभाग ने देशभर से गंगाजल की मांग में वृद्धि दर्ज की है. साल 2016 में केंद्र सरकार ने देशभर के 22 सर्किलों में डाकघरों से बोतलबंद गंगाजल की बिक्री की योजना शुरू की थी. डाक विभाग गंगाजल की 250 मिलीलीटर बोतलें डिलीवरी करता है, जिसकी कीमत 30 रुपये है. गंगाजल को अप्रैल और मध्य नवंबर के बीच इकट्ठा किया जाता है. इस समय चार धाम मंदिरों के मार्ग खुले होते हैं.More Related News