कोरोना काल में बच्चों की सुरक्षा और देखभाल के लिए केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन, ऐसे रखें ध्यान
ABP News
केंद्र सरकार ने कोविड-19 से प्रभावित हुए बच्चों की देखभाल के लिए एक गाइडलाइन जारी की है. गाइडलाइन में बच्चों की देखभाल के लिए राज्य, सरकार से लेकर जिला और पंचायत स्तर तक के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. गाइडलाइन में राज्य सरकार से कहा गया है कि वह सर्वें या बच्चों तक पहुंच कर कोविड-19 के कारण परेशान हुए बच्चों की सूची बनाएं.
केंद्र सरकार ने कोविड-19 से प्रभावित हुए बच्चों की सुरक्षा और देखभाल के लिए एक गाइडलाइन जारी की है. इस गाइडलाइन में बच्चों की देखभाल के लिए राज्य, सरकार से लेकर जिला और पंचायत स्तर तक के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. गाइडलाइन में राज्य सरकार से कहा गया है कि वह सर्वें या बच्चों तक पहुंच कर कोविड-19 के कारण परेशान हुए बच्चों की सूची बनाएं. राज्य प्रशासन से केंद्र सरकार ने कहा है कि ऐसे बच्चों के लिए प्रोफाइल सहित एक ऐसा डाटाबेस तैयार किया जाए जिसमें बच्चों के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से हो. इसमें यह भी होना चाहिए कि बच्चे की खास जरूरत क्या है और उन्हें किस चीज की आवश्यकता है. यह गाइडलाइन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास सचिव राम मोहन मिश्रा की ओर से सभी राज्य सरकारों को भेजी गई है.More Related News