कोरोना काल में प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भक्त करेंगे भोलेनाथ की पूजा, प्रशासन भी है तैयार
ABP News
सावन के पवित्र महीने में भक्तों को प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ही मंदिरों में जाकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करना होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही भक्त भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे.
Noida Sanatan Dharm Mandir Corona Protocol: कोरोना महामारी अब आस्था और सदियों से चली आ रही परंपराओं पर भी भारी पड़ने लगी है. यही वजह है कि जिला प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सावन में सनातन धर्म मंदिर की गर्भ गुफा में मास्क लगाकर महज 5 भक्तों को ही जाने की अनुमति दी है, जिसको लेकर मंदिर प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. करना होगा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सावन के पवित्र महीने में भक्तों को प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ही मंदिरों में जाकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करना होगा. इससे पहले सावन के महीने में मंदिरों में शिव भक्तों की ऐसी भीड़ उमड़ती थी कि भक्त एक दूसरे पर गिरते हुए भोलेनाथ के दर्शन करते थे. लेकिन, महामारी के चलते अब इस तरह की तस्वीरें देखने को नहीं मिलेंगी. भक्तों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ही इस बार भी भोलेनाथ की पूजा करनी होगी.More Related News