
कोरोना काल में परिजनों को खो चुके बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठा रहे हैं शिक्षक शशि प्रकाश, 150 बच्चों की कर चुके मदद
ABP News
शिक्षक शशि प्रकाश ने बताया कि वह साल 2021 में कम से कम 2021 बच्चों की फीस भरने में मदद करेंगे. उनके पास लगातार सोशल मीडिया और फोन के जरिए ऐसे बच्चों के लिए मदद मांगी जा रही है.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी ने देश के करोड़ों लोगों को बुरी तरह प्रभावित किया है. इस वायरस की वजह से अब तक हजारों बच्चे अपने परिजनों को खो चुके हैं. इस संकट के बीच राजस्थान के कोटा के एक टीचर शशि प्रकाश सिंह ऐसे बच्चों की मदद के लिए आगे आए हैं. वह अब तक 150 से ज्यादा बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए मदद कर चुके हैं. उनका उद्देश्य है कि ऐसे ज्यादा से ज्यादा बच्चों की मदद की जाए, ताकि उनका भविष्य बेहतर हो जाए. किसान परिवार से रखते हैं ताल्लुक शशि प्रकाश सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, "मैं एक किसान परिवार से हूं और मेरे पैरंट्स ने मेरी पढ़ाई के लिए काफी संघर्ष किया. जिसकी वजह से ऐसे बच्चों की परेशानी समझता हूं. जब तक संभव होगा मैं ऐसे बच्चों की मदद करना जारी रखूंगा."More Related News