कोरोना काल में ग्रामीण इलाकों में सैनेटरी पैड्स बांटता जोड़ा
BBC
जुगनू और सुनीता छ: सौ से लेकर सात सौ सैनेटरी पैड्स के पैकेट हर महीने बांटते हैं..
कोरोना महामारी और उसके बाद लगे लगे तमाम लॉकडाउन की वजह से कई लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए लेकिन इस वजह से औरतों के स्वास्थ्य और सेहत पर भी बुरा असर पड़ा. भारत के ग्रामीण इलाकों में रहने वाली कई लड़कियों और महिलाओं को इस दौरान सैनेटरी पैड्स की कमी से जूझना पड़ा लेकिन पति-पत्नी के एक जोड़े ने उनकी इस समस्या को भांपा और अब उन्हें वो घर घर जाकर सैनेटरी पैड्स मुहैया करा रहे हैं. और साथ ही वो महिला स्वास्थ्य से जुड़ी दकियानूसी सोच को भी बदलने की कोशिश कर रहे हैं. रोहतक से बीबीसी के सहयोगी पत्रकार सत सिंह की रिपोर्ट. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News