कोरोना काल में गया में कफन बनाने का काम हुआ दोगुना, चार राज्यों में आपूर्ति
NDTV India
कफन बनाने वाले पटवा टोला मुहल्ला निवासी चंदन प्रसाद पटवा कहते हैं कि कोरोना के कारण गमछा और चादर बनाने का काम बंद पड़ गया. मांग भी नहीं थी. ऐसे में जीवकोपार्जन की समस्या उत्पन्न हो गई थी लेकिन विगत कई महीनों से कफन की मांग बढ़ गई है. ऐसे में हमारा पूरा परिवार कफन बनाने में दिन-रात लगा हुआ है
कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemics) ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. देशभर में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं कोरोना से मरनेवाले लोगों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसे लेकर बिहार के गया जिले के मानपुर प्रखंड के पटवा टोली मोहल्ले में बड़े पैमाने पर कफन और पितांबरी का निर्माण हो रहा है. कफन बनाने के काम में 15 से 20 परिवार लगातार लगे हुए हैं. लोगों का कहना है पूर्व में मांग बहुत कम थी लेकिन अब कोरोना के कारण मौतों के आंकड़ों में हुई वृद्धि के बाद यह मांग दोगुनी हो गई है. पूरे परिवार के साथ दिन-रात कफन बनाने में लगे हुए हैं.More Related News