![कोरोना काल में कालाबाजारी चरम पर, दिल्ली के मशहूर 'खान चाचा' रेस्टोरेंट से मिले 96 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर](https://c.ndtvimg.com/2021-05/ui373nfk_delhi-police-650_625x300_07_May_21.jpg)
कोरोना काल में कालाबाजारी चरम पर, दिल्ली के मशहूर 'खान चाचा' रेस्टोरेंट से मिले 96 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर
NDTV India
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 96 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटेर ‘खान चाचा’ रेस्टोरेंट से और नौ ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर ‘टाउन हॉल’ रेस्टोरेंट से बरामद किए गए हैं.
एक तरफ देश कोरोना महामारी में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य़ उपकरणों की जमाखोरी और कालाबाजारी सामने आ रही है. शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने दो रेस्टोरेंट पर छापा मारकर 100 से ज्यादा ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर जब्त किए. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 96 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटेर ‘खान चाचा' रेस्टोरेंट से और नौ ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर ‘टाउन हॉल' रेस्टोरेंट से बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि दोनों रेस्टोरेंट खान मार्केट इलाके में हैं. अधिकारियों ने बताया कि 100 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर की बरामदगी साउथ दिल्ली की लोधी कॉलोनी से चार लोगों- गौरव, सतीश सेठी, विक्रांत और हितेश- की गिरफ्तारी के बाद हुई है जिनपर ऑक्सीजन सांद्रक की कालाबाजारी करने का आरोप है. इन ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर को 16 हजार रुपये में खरीदकर 50 हजार रुपये में बेचा जा रहा था.More Related News