
कोरोना काल में कमाई करने वाले निजी अस्पतालों पर शिकंजा, अब वापस कराये जा रहे हैं रुपये
ABP News
उत्तराखंड में कोरोना काल के दौरान मजबूरी का फायदा उठाकर लोगों से अनाप शनाप पैसे मांगने वाले अस्पतालों पर कार्रवाई हो रही है. इसके तहत सीएमओ दफ्तर बिलों की जांच कर रहा हैं.
देहरादून: कोरोना काल में दवाइयों की कालाबाज़ारी के साथ ही कई प्राइवेट अस्पतालों ने भी लोगों की मजबूरी का फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और जमकर मुनाफा कमाया. अब लोगों की शिकायतों पर मजबूरी का फायदा उठाकर लूट-खसोट करने वाले अस्पतालों से लोगों के पैसे वापस लौटाये जा रहे हैं. देहरादून के कई अस्पतालों को सीएमओ दफ्तर से नोटिस जारी किए गए हैं. सीएमओ दफ़्तर से जारी नोटिस के बाद अभी तक क़रीब 22 लोगों के 22 लाख से अधिक रुपये वापस लौटाये जा चुके हैं. सीएमओ दफ्तर हुआ सख्तMore Related News