![कोरोना काल में उत्तराखंड पुलिस बनी मिसाल, महामारी के खिलाफ 'मिशन हौसला' को बनाया हथियार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/01/b11a3ebc596788e94ad1e404afeec406_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कोरोना काल में उत्तराखंड पुलिस बनी मिसाल, महामारी के खिलाफ 'मिशन हौसला' को बनाया हथियार
ABP News
कोरोना काल में उत्तराखंड पुलिस ने जो योगदान दिया है उसे प्रदेश के लोग हमेशा याद रखेंगे. पुलिस के सेवाभाव ने खाकी की छवि को पूरी तरह से बदल दिया है.
देहरादून: कोरोना काल में देवभूमि पर भी महामारी का संकट आया, लेकिन प्रदेश की पुलिस ने इस संकट का हर मोड़ पर डटकर मुकाबला किया. नतीजा ये हुआ कि पुलिस के सेवाभाव ने खाकी की छवि को पूरी तरह से बदल दिया है. कोरोना काल में उत्तराखंड पुलिस का जो चेहरा दिखा, वो सेवा से जुड़ा था, बेसहारा लोगों की मदद से जुड़ा था, जनता के समर्पण से जुड़ा था और बीमारों की सेवा से जुड़ा था. इसकी एक अच्छी तस्वीर दिखी मिशन हौसला नाम के एक अभियान में. ज्यादा घातक रहा कोरोनाउत्तराखंड में इस बार का कोरोना पिछले साल के मुकाबले बहुत ज्यादा घातक रहा. लेकिन पुलिस के सेवाभाव वाले इरादे उससे भी ज्यादा समर्पित रहे. कहना गलत नहीं होगा कि उत्तराखंड पुलिस का मिशन हौसला उस मजबूती का नाम है, जो कोरोना से लड़ने में काम आया.More Related News