
कोरोना काल में अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर से भारत को मिलेगी सहायता, 300 वेंटिलेटर समेत भेजी जाएगी मेडिकल हेल्प
ABP News
भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमित देशों की लिस्ट में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच न्यूयॉर्क के मेयर के प्रेस सचिव ने जानकारी दी है कि अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर से 4 मिलियन से अधिक COVID-19 परीक्षण किट, 3 लाख पल्स ऑक्सीमीटर, लगभग 300 वेंटिलेटर और अन्य उपकरण भेजे जाएंगे.
नई दिल्लीः देशभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. वहीं देश में मेडिकल उपकरणों की कमी के कारण विदेशी सहायता भी लगातार मिल रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर से सहायता सामग्री भेजे जाने की बात सामने आई है. कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत की मदद के लिए अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर से 4 मिलियन से अधिक COVID-19 परीक्षण किट, 3 लाख पल्स ऑक्सीमीटर, लगभग 300 वेंटिलेटर और अन्य उपकरण भेजे जाएंगे. इसकी जानकारी न्यूयॉर्क के मेयर के प्रेस सचिव ने दी है.More Related News