कोरोना काल में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की मदद करेगी हरियाणा सरकार, हर महीने देगी इतनी राशि
ABP News
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत, उन बच्चों की वित्तीय मदद सुनिश्चित की जाएगी जिन्होंने अपने माता-पिता को कोरोना वायरस के कारण खो दिया है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के कारण हाहाकार मचा हुआ है. हर रोज कोरोना वायरस के कारण हजारों लोगों की जान जा रही है. इस बीच हरियाणा सरकार ने उन बच्चों की मदद का ऐलान किया है, जिनके माता-पिता की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत, उन बच्चों की वित्तीय मदद सुनिश्चित की जाएगी जिन्होंने अपने माता-पिता/केयरटेकर्स को कोरोना वायरस के कारण खो दिया है. हम ऐसे अनाथों को 18 साल की उम्र तक 2500 रुपये प्रति माह देंगे.' इसके अलावा कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए केंद्र सरकार भी आगे आ चुकी है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से बताया गया कि ऐसे बच्चों के लिए कई तरह की योजनाएं बनाई गई हैं, जिससे उनका भविष्य बेहतर हो सकेगा.More Related News