
कोरोना: कश्मीर में संक्रमण तेज़, वैक्सीनेशन की धीमी रफ़्तार और पर्यटन पर ग्रहण
BBC
भारत प्रशासित कश्मीर में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. वैक्सीनेशन की धीमी रफ़्तार के अलावा लोग दूसरी आर्थिक मुश्किलों का भी सामना कर रहे हैं.
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में भी सरकार ने, बाक़ी भारत की तरह, एक मई से 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण की घोषणा की थी. लेकिन केंद्र शासित प्रदेश के कुछ हिस्सों में पंजीकरण आसानी से नहीं हो रहा है. उधर, केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव भी बढ़ रहा है. कोरोना की ताज़ा लहर के कारण केंद्र शासित प्रदेश में कर्फ़्यू है. इसकी वजह से पर्यटन का काम भी थम गया है. और इससे जुड़े कई लोगों का रोज़गार खटाई में पड़ गया है. कश्मीर में BJP नेताओं पर हमले, क्या पार्टी के बढ़ते क़द का असर है? जम्मू और कश्मीर: टास्क फ़ोर्स जो बिना जांच के सरकारी कर्मचारी को कर सकती है बर्ख़ास्तMore Related News