
कोरोना और लॉकडाउन ने किया बुरा हाल, खराब दौर से गुजरने को मजबूर हुआ ये एक्टर
ABP News
कोरोना और लॉकडाउन ने एक्टर जावेद हैदर को काफी परेशान किया है. बेटी के स्कूल फीस से लेकर घर का किराया भरने तक कई बातों को लेकर वह इन दिनों परेशान चल रहे हैं.
मुंबईः पिछले साल कोरोना और उसके बाद लगे लॉकडाउन के लंबे चले सिलसिले का बॉलीवुड के तमाम मजदूरों, तकनीशियनों, तमाम जूनियर आर्टिस्ट और चरित्र कलाकारों पर कुछ ऐसा हुआ कि अब भी उन्हें न ढंग से काम मिल रहा है और न काम के पूरे पैसे. ऐसे ही एक चरित्र अभिनेता का नाम है जावेद हैदर का जो बुरे दौर से गुजरने को मजबूर हो हैं. जावेद हैदर, ये नाम सुनने के बाद आपको फौरन ध्यान में नहीं आएगा कि हम किस एक्टर की बात कर रहे हैं. 80 के दशक में रिलीज हुई फिल्म 'खुदगर्ज' में नन्हे शत्रुघ्न सिन्हा की भूमिका निभानेवाले और फिर और उसके बाद कई फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर काम कर जावेद हैदर बहुत मशहूर हुए.More Related News