कोरोना: ऑक्सीजन की कमी, प्रबंधन हुआ है फेल या फिर सियासत का खेल?
BBC
देश में कोविड मरीज़ों की जान बचाने के लिए ज़रूरी ऑक्सीजन को लेकर प्रबंधन में गड़बड़ी है या नाम बनाने-बिगाड़ने की होड़ पैदा कर रही है दिक्कत.
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण देश के कई हिस्सों में अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर एक विकट स्थिति उभरकर सामने आई है, ऐसी स्थिति जो देश में पहले कभी नहीं देखी गई. पिछले कुछ हफ़्तों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हर दिन कई अस्पताल ऑक्सीजन की कमी की गुहार लगाते देखे गए और सोशल मीडिया ऐसे संदेशों से भरा रहा, जिनमें अस्पताल कह रहे थे कि उनके पास अब चंद घंटों की ऑक्सीजन सप्लाई ही बची है और उनके मरीज़ों की जान ख़तरे में है. दूसरी ओर, मरीज़ों के परिजन और देखभाल करने वाले लोग ख़ाली ऑक्सीजन सिलिंडरों को भरवाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर दिखे. एक मई को महरौली स्थित बत्रा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किए गए 12 कोविड मरीज़ों की मौत हो गई और अस्पताल ने इन मौतों का ज़िम्मेदार ऑक्सीजन की कमी को बताया.More Related News