![कोरोना: ऑक्सीजन और दवाओं के बारे में समीक्षा बैठक में मोदी क्या बोले](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/E72B/production/_118097195_63bd411f-5311-46ca-8909-601ea44c151e.jpg)
कोरोना: ऑक्सीजन और दवाओं के बारे में समीक्षा बैठक में मोदी क्या बोले
BBC
कोरोना महामारी की स्थिति पर पीएम की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में दवाओं, ऑक्सीजन, वेन्टिलेटर और वैक्सीन की आपूर्ति को लेकर चर्चा की गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अस्पतालों में कोविड-19 मरीज़ों के लिए बेड सुनिश्चित करने के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाए जाने चाहिए. साथ ही लगातार बढ़ते संक्रमण के मामलों से निपटने के लिए अस्थाई अस्पताल और आईसोलेशन सेन्टर में भी अधिक संख्या में बेड की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जानी चाहिए. कोरोना महामारी से निपटने की तैयारियों को लेकर आज हुई एक समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री ने दवाओं, ऑक्सीजन, वेन्टिलेटर और वैक्सीन की आपूर्ति को लेकर चर्चा की. उन्होंने उम्मीद जताई कि बीते साल भारत मे कोराना महामारी को हराया था, और बेहतर समन्वय के साथ काम करते हुए भारत एक बार फिर ऐसा कर सकेगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा महामारी पर लगाम लगाने के लिए टेस्टिंग और ट्रैकिंग सबसे अहम हैं जिसका कोई विकल्प नहीं. टेस्टिंग जल्दी होने से कोरोना की मृत्यु दर पर लगाम लगाई जा सकती है.More Related News