![कोरोना एक्टिव केस: कर्नाटक में सबसे ज्यादा बढ़त,महाराष्ट्र में कमी](https://images.thequint.com/thequint-fit%2F2021-04%2Faa98330c-796d-4a29-ab28-4dc1865eaa37%2Fhero_image_1__3_.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
कोरोना एक्टिव केस: कर्नाटक में सबसे ज्यादा बढ़त,महाराष्ट्र में कमी
The Quint
Covid-19 India update: भारत में बीते 24 घंटों में 3,48,421 कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं.In India, 3,48,421 new cases of corona infection have been reported in the last 24 hours.
भारत में बीते 24 घंटों में कोविड से एक दिन में रिकॉर्ड 4,205 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही 3,48,421 कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी है.इससे पहले 8 मई को 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 4,187 जानें गई थी.देश में पिछले 5 दिनों में कोरोना के नए मामलेभारत में कोरोना के टॉप प्रभावित राज्यों में शामिल उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में अब कोरोना का कहर कुछ कम होने लगा है. पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में एक्टिव मामलों की संख्या में 9,214 केस की कमी देखी गई है. 24 घंटों में महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या में 31,803 की कमी दर्ज की गई है. वहीं, कर्नाटक, केरल और राजस्थान में एक्टिव केस बढ़े हैं. कर्नाटक में एक्टिव केस में सबसे ज्यादा 16,446 केस की बढ़त देखी गई है, केरल में 4,233 , राजस्थान में 2,713 की बढ़त हुई है....More Related News