
कोरोना: इस बार बुख़ार, नौजवान और बच्चों को क्यों कर रहा है ज़्यादा परेशान? कोरोना की दूसरी लहर, पहली लहर से अलग कैसे?
BBC
बुख़ार कम ही नहीं हो रहा? बच्चों और नौजवानों को इस बार ज़्यादा कोरोना हो रहा है? क्या आप भी ये सब रोज़ सुन रहे हैं. जानिए इन सवालों में कितनी सच्चाई है?
"एक था कोरोना 2020 वाला. एक है कोरोना 2021 वाला. दोनों में कई बुनियादी फ़र्क़ है. पहले के मुक़ाबले फैल ज़्यादा रहा है, लेकिन कम घातक है. बच्चों और नौजवानों को अपनी ज़द में ज़्यादा ले रहा है. बुख़ार ज़्यादा दिन तक रह रहा है." बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर पड़ोस में रहने वाले सैनी साहब ने मुझसे देर शाम नए कोरोना के बारे में ये बातें बताई. फिर तुरंत ही जोड़ दिया, "आप पत्रकार लोग तो रोज़ इस पर लिखते हो, आपको क्या बताना. हैं ना ये बातें सच?"More Related News