
कोरोना इफेक्ट: IPL 2021 पर बड़ा संकट, अब CSK और RR का मैच भी टला
Zee News
IPL 2021 में यह दूसरा मैच है, जिसका कार्यक्रम फिर से तय किया जाएगा. इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सोमवार को होने वाला उसका मैच स्थगित कर दिया गया था.
नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स और (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच बुधवार को होने वाला IPL का मैच भी टल गया है. ये मैच अब बाद में आयोजित किया जाएगा, क्योंकि CSK के गेंदबाजी कोच एल बालाजी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सीएसके को अब कड़े क्वारंटीन से गुजरना पड़ रहा है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘सीएसके और रॉयल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में कल होने वाला मैच नियमों के तहत बाद में आयोजित किया जाएगा. बालाजी सभी खिलाड़ियों के सपर्क में आए थे और इसलिए उन सभी को कड़े क्वारंटीन में रहना पड़ रहा है. उनका पर दिन टेस्ट किया जाना चाहिए.’More Related News